टोक्यो ओलंपिक: कुश्ती फ़ाइनल में दिखेगा दहिया के दांव का दम

Ravi Dahiya

Share

टोक्यो: ओलंपिक 2021 में भारत लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। महिलाओं के बाद पुरूष खिलाड़ियों ने भी एक पदक भारत के नाम पक्का कर दिया है। रेसलर रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंच चुके हैं। जिसके चलते हिंदुस्तान के नाम कम से कम सिल्वर मैडल निश्चित हो गया है।

दूसरे पहलवान दीपक पूनिया को सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वो अब भी कांस्य पदक के लिए रेस में रहेंगे।

लेकिन भारत को इस बार ओलंपिक में अब भी एक गोल्ड की दरकार है। अभी तक देश के नाम तीन ब्रॉन्ज हैं। गुरूवार को फ़ाइनल मुकाबले में रवि की भिड़ंत रूस के पहलवान ज़वूर उगुएव से होगी। सारा देश उम्मीद कर रहा है कि रवि दहिया कुश्ती में सोना दिला सकते हैं।

इससे पहले बुधवार को 57 किलोग्राम फ़्री स्टाइल वर्ग के सेमीफ़ाइनल में उन्होंने कज़ाक़स्तान के नूरइस्लाम सनायेव को मात दी है।

दीपक पूनिया 86 किग्रा वर्ग कैटेगरी के सेमीफ़ाइनल में अमेरिका के पहलवान से हार गए।

कल उनका भी कांस्य पदक के लिए रूस के ही पहलवान से मुक़ाबला होगा।

कॉपी- आरती अग्रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *