प्रधानमंत्री मोदी के यूरोप दौरे का आज दूसरा दिन, वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप पिएत्रो पारोलि से मिले

डिजिटल डेस्क: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन्स के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की, बता दें विदेश मंत्रालय के अनुसार पोप पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात प्रधानमंत्री के शेड्यूल का हिस्सा नही था।
दोनों ने इस दौरान जलवायु परिवर्तन, गरीबी और दुनिया में बेदतर व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात का तय समय सिर्फ 20 मिनट था लेकिन बातचीत 1 घंटे तक चली।
बता दें मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत 3 राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करने वाले हैं। मोदी इमैनुएल मैक्रों से पहले ऑकस मामले पर बात कर चुके हैं। इस मुलाकात के दौरान भारत की भूमिका बहुत अहम माना जा रहा है।
AUKUS को एकजुट करने की कोशिश
इस मुलाकात के दौरान मोदी की AUKUS देशों के बीच मतभेदों को सुलाझाने की कोशिश करेंगे। क्योंकि AUKUS में आपसी मतभेदों का फायदा सीधे चीन को पहुंचेगा। चीन हिंद और प्रशांत महासागर में इसका फायदा उठा सकता है।मोदी-मैक्रों की मुलाकात में आपसी संबंधों पर विस्तार से बातचीत होना तय है।
बता दें चीन को लेकर न सिर्फ दुनिया फिक्रमंद है, बल्कि भारत को खास तौर पर चीन से खतरा है। लद्दाख मामले में 14 दौर की बातचीत के बाद भी पूरी तरह कुछ क्षेत्रों से सैन्य वापसी नहीं हो सकी है। ऐसी स्थिति में भारत दक्षिण चीन सागर के तमाम सहयोगी देशों के साथ चीन के विस्तारवादी रवैये का विरोध किया जाए।