भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 20 सितंबर से मोहाली में खेले जाने वाला है। बता दें यह मैच मोहाली के आईएस ब्रिंदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है। वहीं रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वर्ल्ड कप में उनके साथ केएल राहुल ही पारी का आगाज करेंगे लेकिन यहां संभावना है कि उनके साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करने के लिए उतरें। हालांकि अपनी पिछली टी20 पारीयों में शतक जड़ने वाले कोहली को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप पर नजर
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चोटी के 4 बल्लेबाज तय हैं लेकिन अभी यह तय नहीं है कि प्लेइंग 11 में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुना जाएगा या दिनेश कार्तिक को अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है। हालांकि रवींद्र जडेजा का एशिया कप के दौरान चोटिल होने के कारण भारत पंत को बायें हाथ का बल्लेबाज होने के कारण को मौका मिल सकता है। फिलहाल कार्तिक ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिए टीम में लिए गए हैं। उन्हें एशिया कप में बल्लेबाजी का बमुश्किल मौका मिला था लेकिन टीम प्रबंधन अगले दो सप्ताह में उन्हें क्रीज पर कुछ समय बिताने का अवसर दे सकता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा