TMKOC: दयाबेन का किरदार निभाएंगी अब यह एक्ट्रेस? फैंस ने मेकर्स के सामने रखी डिमांड

TMKOC aishwarya sharma will play role in taarak mehta ka ooltah chashmah
Share

TMKOC

टीवी पर काफी समय से हम सभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा(TMKOC ) सीरियल देख रहे हैं। इस सीरियल को देखने के लिए लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सभी जानते हैं कि इस शो में काफी समय से दिशा वकानी के वापसी का इंतजार किया जा रहा है। दिशा वकानी से हमारा मतलब दया बेन हैं।

फैंस को लंबे समय से है इंतजार

दयाबेन के शो में लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा मेकर्स से दयाबेन को वापसी करने की मांग फिर उठने लगी हैं। हालांकि इस रोल के लिए कौन फिट किरदार साबित होगा इसका सुझाव भी फैंस ने मेकर्स को दे डाला है। इस नाम की चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेज है।

क्या दया बेन को रिप्लेस करेंगी यह एक्ट्रेस?

शो में दयाबेन के रोल को रिप्लेस के लिए फैंस ने खुद ही मेकर्स को एक नाम का सुझाव दिया है। यह नाम और कोई नहीं बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट एश्वर्या शर्मा है। एश्वर्या अपने फैंस के बीच एक अलग ही पहचान कायम करती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव के दौरान एश्वर्या ने अपने फैंस की डिमांड पर दया बेन की मिमिक्री की थी। जिसके बाद से ही उनके नाम की चर्चा मेकर्स के सामने रखी जा रही है।

क्या मेकर्स एश्वर्या को करेंगे वापसी?

दयाबेन के किरदार की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर गूंज रहे एश्वर्या का नाम को लेकर एक सवाल सामने आता है कि क्या मेकर्स शो के फैंस की बात को सुनेंगे? या फिर किसी अन्य किरदार का चयन मेकर्स द्वारा किया जा चुका है। हालांकि अब तक आधिकारीक तौर पर मेकर्स ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन इंस्टा लाइव पर आकर एश्वर्या की मिमिक्री ने लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया है।

यह भी पढ़े: DTC Bus Ticket Booking: सुगम होगी दिल्लीवासियों की बस यात्रा, घर बैठे बुक करें टिकट

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *