Anant-Radhika Wedding : संगीत सेरेमनी में Ranbir-Alia ने किया ‘ठुमका’ पर डांस, आकाश अंबानी ने भी दिया साथ…

संगीत सेरेमनी में Ranbir-Alia ने किया 'ठुमका' पर डांस, आकाश अंबानी ने भी दिया साथ...
Anant-Radhika Wedding : अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट संग शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। कुछ दिनों पहले अंबानी फैमिली ने सामूहिक विवाह और मामेरु फंक्शन का आयोजन किया था। इसके बाद अब संगीत सेरेमनी की धूम देखने को मिल रही है। इस फंक्शन से आ रहे कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस फंक्शन में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स शामिल हुए।
“शो मी द ठुमका” पर ठुमके आलिया-रणबीर
अनंत-राधिका के फंक्शन में जहां रणवीर ने अपने डांस का जलवा दिखाया तो बी टाउन के फेमस कपल कहां पीछे रहने वाले थे, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने स्टेज पर अपने डांस से मानो आग ही लगा दी। रणवीर सिंह ने इस फंक्शन में नो एंट्री के गाने पर डांस किया, तो वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रैक सॉन्ग ‘शो मी द ठुमका’ पर डांस कर सबका दिल जीत लिया। उनके इस डांस में अनंत के भाई आकाश अंबानी ने भी उनका साथ दिया और स्टेज पर डांस किया।
कपल ने ब्लैक में की गजब ट्विनिंग
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में आलिया ब्लैक रंग के लहंगे में नज़र आईं। इस लहंगे पर हैवी वर्क किया गया था। शॉर्ट ओपन हेयर, कानों में बड़े-बड़े झुमके और मिनिमल मेकअप उनके इस लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। वहीं, दूसरी तरफ रणबीर भी आलिया से ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर के जोधपुरी सूट में नजर आए।
यह भी पढ़ें- Gallantry Awards: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 36 वीर जवानों को वीरता पुरस्कार से किया सम्मानित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप