कैश के बदले सवाल मामले में महुआ के बयान से TMC ने झाड़ा पल्ला

नई दिल्ली: कैश (Cash) के बदले सवाल मामले में घिरीं तृणमूल (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अकेली पड़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस ने इस विवाद से अपना पल्ला झाड़ लिया है। इस मामले को शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक समय निकल चुका है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) से रिश्वत ली थी। इस विस्फोटक आरोप के सामने आने के बाद महुआ मोइत्रा चुप नहीं रहीं। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्हें सीबीआई या एथिक्स कमेटी के सवालों का सामना करने में कोई आपत्ति नहीं है।
टीएमसी ने महुआ मोइत्रा के बयान से झाड़ा पल्ला
महुआ मोइत्रा एक ऐसी नेता हैं, जो कई मुद्दों पर बार-बार संसद में भाजपा पर हमला करती हुई दिखती है। उन्होंने कई सवाल उठाए हैं। महुआ मोइत्रा का नाम कई मुद्दों को लेकर सुर्खियों में रहा है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी का कोई बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। गौरतलब है कि जब महुआ मोइत्रा काली पूजा पर टिप्पणी कर विवादों में घिरी थीं, तब भी पार्टी उनके साथ नहीं खड़ी थी। उन्होंने ट्विटर पर मां काली की पूजा की परंपरा पर टिप्पणी की थी। उस समय तृणमूल ने स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी महुआ मोइत्रा का समर्थन नहीं कर रही है।
पूजा में व्यस्त हैं महुआ मोइत्रा, स्वंय दे ही है सभी आरोपों का जवाब
उस समय भी महुआ मोइत्रा अपनी टिप्पणी से पीछे नहीं हटीं थी। वह अपनी स्थिति पर दृढ़ रही थी। हालिया बहसों में भी यही तस्वीर देखने को मिल रही है। राजनीतिक हलके का मानना है कि पार्टी का साथ रहने या नहीं रहने का महुआ मोइत्रा बहुत अधिक महत्व नहीं दे रही है। वह इन दिनों कृष्णानगर में दुर्गा पूजा में व्यस्त हैं। हालांकि मीडिया से कोई बात नहीं की, किंतु सोशल साइट्स एक्स पर सभी आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वह इस मामले में सीबीआई या एथिक्स कमेट के सामने सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: पायलट ने मनमुटाव भूल मिलकर चुनाव लड़ने की कही बात