Delhi: खजूरी खास इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 2 अपराधी ढेर, 2 जवान घायल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर का मामला सामने आया है। दिल्ली के के खजूरी खास इलाके में पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई।
इस हमले के जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दो अपराधी को मार गिराया। वहीं इस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आमिर खान और राजमन नाम के बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। यह दोनों बदमाश लूटपाट और हत्या के मामलों में वांटेड थे। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।
ये दोनों बदमाश बेगमपुर इलाके से बाइक से फरार हो गए थे, जिसका पीछा पुलिस कर रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बदमाश खजूरी खास इलाके में एक कॉलोनी के अंदर छिप गए थे। जिसके बाद पीछा करने वाली पुलिस टीम ने खजूरी खास पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया, और एनकाउंटर के दौरान दोनों अपराधी को ढेर कर दिया। हालांकि मामले में पुलिस की जांच जारी है।
बदमाशों के पास से 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और 4 मैगजीन बरामद की गई है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा पिछले कुछ महीनों से लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले महीने भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मुठभेड़ हुए, जिसमें अपराधियों को नुकसान हुआ है।