Tirupati Prasadam : प्रसादम विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा – भगवान को राजनीति से दूर रखें

Share

Tirupati Prasadam : आज सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति प्रसादम विवाद पर आंध्र प्रदेश सरकार से कई सवाल पूछे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति प्रसादम विवाद में सुनवाई की। इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने 26 सितंबर को SIT बनाई, लेकिन बयान उससे पहले ही दे दिया। क्या विवेक यह नहीं कहता कि आप दूसरी राय लें? सामान्य परिस्थितियों में, हम दूसरी राय लेते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जुलाई में आई रिपोर्ट पर 2 महीने बाद बयान दिया गया, जब आप निश्चित नहीं थे कि सैंपल किस घी का लिया गया तो बयान क्यों दिया? आपने 26 सितंबर को SIT बनाई, लेकिन बयान उससे पहले ही दे दिया। जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि आप कह सकते थे कि पिछली सरकार में घी का टेंडर गलत आवंटित हुआ. सीधे प्रसाद पर ही सवाल उठा दिया।

ऐसा बयान क्यों दिया ?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना तथ्यों की पूरी तरह पुष्टि के बयान देना क्यों जरूरी था? जब जांच जारी है तो बीच मे ऐसा बयान क्यों दिया। सीएम का पद एक संवैधानिक पद है। जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि क्या विवेक यह नहीं कहता कि आप दूसरी राय लें? सामान्य परिस्थितियों में, हम दूसरी राय लेते हैं. इस बात का कोई सबूत नहीं है कि दूषित घी का इस्तेमाल किया।

ये भी पढ़ें : आरजी कर और सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज की घटना में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने निकाली मशाल रैली

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *