Tiger 3: सलमान के फैंस ने अनोखे अदांज में मनायी दिवाली
सलमान खान की फिल्म ‘Tiger 3’ का इंतजार आपके साथ-साथ हमें भी बेसब्री से था। लंबे इंतजार के बाद दिवाली का तोहफा भाईजान ने अपने फैंस और सिनेमा लवर्स को दिया है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों के बाद सलमान खान इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘टाइगर 3’ के साथ दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं। Tiger 3 की दिवानगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, फिल्म के रीलीज के बाद से ही सलमान खान के फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। सलमान खान के फेन्स अलग अलग जगह पर लोग अतरंगी तरीके से उनकी फिल्म को देख कर जश्न मना रहे है कोई सलमान के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर रहा है तो कोई भांगड़ा डांस कर रहा है।
Tiger 3: थिएटर में आतिशबाजी कर दिवाली का जश्न मनाया
मुंबई के एक थिएटर मे लोगों ने हद ही पार कर दी, मूवी थिएटर के अंदर ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान के प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़ते हुए देखे जा सकते है इसकी विडिओ सोशल खूब वायरल हो रही है ,जिसमे लोग थिएटर के अंदर अतिस्बाजी करते नजर आ रहे हैं ये काफी खतरनाक हो सकता है ये करने से आग भी लग सकती है, जिससे वहां पर बगदड़ भी मच सकती है लोगों को जानमल का नुकसान भी हो सकता है। जैसे ही वीडियो वायरल होना शुरू हुआ तो मालेगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 112 और 117 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है।
ये भी पढ़ें-Tiger 3 Day 1: दिवाली वाले दिन सलमान-कटरीना ने किया धमाका