South के इस Actor ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, कीमत सुन उड़ जएंगे आपके होश

साउथ सिनेमा(South Cinema) के चर्चित और डिमांडिंग एक्टर सूर्या (Suriya) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘उड़ान’ और ‘जय भीम’ जैसी फिल्म में अपने अभिनय से सूर्या नार्थ बेल्ट के दर्शकों के दिलों पर भी राज करते हैं। बीते दिनों एक्टर कई बार अपनी फैमिली के साथ मुंबई में स्पॉट किया गए। वहीं अब उनके बार-बार मुंबई जाने की वजह का खुलासा हो गया है। एक्टर ने यहां एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें वो अपनी पत्नी ज्योतिका और दोनों बच्चों देव और दीया के साथ रहेंगे।
सूर्या ने खरीदा आलीशान अपार्टमेंट
सूर्या काफी समय से मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे और अब फाइनली यहां उन्होंने अपने सपनों का घर ले लिया है। इस आलीशान अपार्टमेंट की कीमत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, सूर्या और ज्योतिका ने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला अपने बच्चों के लिए किया है। ये जोड़ी चाहती है कि उनके बच्चों की पढ़ाई मुंबई में हो और इन्होंने यहां उनका एडमिशन भी करा दिया है।
क्या मुंबई शिफ्ट हो जाएंगे एक्टर
बता दें, ज्योतिका जल्द ही हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। लंबे समय बाद एक बार फिर से वो अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं जिसे लेकर उनके चाहने वाले खासा उत्साहित हैं। सुनने में तो ये भी आया है कि एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज के लिए मोटी फीस भी चार्ज की है।
गौरतलब है कि लंबे अफेयर के बाद ज्योतिका और सूर्या ने एक-दूसरे संग शादी रचाई थी। फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ के सेट दोनों की मुलाकात हुई और इसके बाद से इनके रिलेशनशिप की खबरें आने लगी थीं। ज्योतिका जहां मुंबई के पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं सूर्या तमिल हैं।
ये भी पढ़ें: South Cinema की तुलना पर भड़के रणबीर,बोले- मेरे पेट पर लात क्यों मार रहे हो?