दिल्ली-मुंबई से ज्यादा इस छोटे से राज्य में हैं लोगों के पास सबसे ज्यादा कार

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 की रिपोर्ट के आधार पर देश में प्रति परिवार कार से जुड़ा आंकड़ा आया है. देश में सबसे ज्यादा कार के मामले में छोटे राज्यों ने बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है. आइए देखते हैं टॉप राज्यों में कौन शामिल है.
भारत दुनिया की सबसे बड़ी कार मार्केट में से एक है. कोरोना के दौर से निकलकर भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री भी लगातार तरक्की कर रही है. यहां हर महीने लाखों कार बिकती हैं. लेकिन क्या आप भारत के ऐसे राज्य को जानते हैं, जहां लगभग हर दूसरे घर में आसानी से कार मिल जाएगी. हाल ही में इंडिया इन पिक्सल (IIP) ने नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 5 की रिपोर्ट के आधार पर कार की संख्या से जुड़े आंकड़े पेश किए हैं. आइए देखते हैं भारत के टॉप-फाइव राज्य जहां कार रखने वाले परिवारों की संख्या सबसे ज्यादा है.
भारत में सबसे ज्यादा कार के मामले में देश के सबसे छोटे राज्य गोवा ने पहला स्थान हासिल किया है. देश के अंदर गोवा में कार रखने वाले परिवारों की संख्या सबसे अधिक है. गोवा के 45.2 प्रतिशत परिवारों के पास कार है. देखा जाए तो गोवा के लगभग हर दूसरे घर में आपको कार मिल जाएगी.