Jio Brain Launched: जियो का नया AI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कौन कर पाएगा यूज?

Jio Brain Launched hekps to build 6 g network in future how it works news in hindi
Share

Jio Brain Launched

काफी लंबे समय से जियो कंपनी के AI सर्विस (Jio Brain Launched) का इंतजार किया जा रहा था। वहीं अब यह इंतजार खत्म हो गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की जानकारी कुछ ही समय पहले दी थी। कंपनी के इस AI टूल को आप सभी जियो ब्रेन इंटरप्राइज के नाम से जान सकते हैं।

क्या है Jio Brain Launched

इस AI टूल के जरिए जियो का टारगेट केवल आम जनता नहीं है। बल्कि कंपनियां है। इसे मार्केट में  5G इंटीग्रेटेड मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के रुप में पेश किया गया है। यह टूल कंपनियों को अपने कामकाज के तरीकों में AI और मशीन लर्निंग की पावर जोड़ने देता है।

यह भी पढ़े: मिनटों में टू-व्हीलर से थ्री-व्हीलर होने में सक्षम Surge S32, भारत में लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने किया बड़ा दावा

कंपनी ने इस टूल को लेकर बड़ा दावा किया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का यह AI टूल 5G और 6G टेक्नोलॉजी को विकसित करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है। आगामी बदलावों में भी जियो ब्रेन काफी कारगर साबित होने वाला है। कहा जा रहा है कि जियो ब्रेन की मदद से 6G को डेवलप करने का एक प्लेटफॉर्म भी बनाया जा सकता है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *