भारतीय टीम की हार के बाद हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, जानें
भारतीय टीम की हो रही लगातार हार से सभी लोग चिंतित दिखाई दे रहें हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये बांग्लादेश से मिली हार के बाद ये तो साफ तौर पर तय हो गया है कि अब भारतीय टीम में बड़े बदलाव की जरूरत है। इतना ही नहीं संजू पाजी को मौका नहीं मिल पा रहा है और लगातार ऋषभ पंत को टीम में खिलाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आए.। वहीं उन्होंने मैच के बाद कहा कि ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझे विकेकीपिंग और मीडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए तैयार रहने को कहा था’. राहुल ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. वहीं मैच के बाद उनके बयान से यह सवाल उठने लगा है क्या संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन के लिए अब व्हाइट बॉल क्रिकेट के दरवाजे बंद हो गए हैं।