Valentine day के लिए नहीं है कोई डेट? तो यहां किराये पर ले सकते हैं बॉयफ्रेंड, जानें डिटेल

वैलेंटाइन डे जहां कपल्स के लिए ख़ुशी का समय होता है तो वहीं सिंगल लोगों को ये अकेलेपन का एहसास कराता है। दरअसल, ये सीजन सिंगल्स को तब कांटे की तरह चुभता है, जब ये दूसरे लोगों को प्यार में डूबे हुए देखते हैं, लेकिन कहते हैं न हर समस्या का कोई न कोई समाधान होता है तो हम इस समस्या का समाधान बता रहे हैं, जहां आप आसानी से वैलेंटाइन डे के लिए अपना पार्टनर किराये पर हायर सकते हैं। दरअसल, गुरुग्राम के एक टेकी शकुल गुप्ता ‘किराए पर बॉयफ्रेंड’ हायर करने का मौका दे रहे हैं।
आपको बता दें कि गुप्ता ने वैलेंटाइन डे पर उन लोगों की मदद करने की ठानी है जो ‘सिंगल’ हैं। वैलेंटाइन डे पर खुद अकेलापन का दंश झेल चुके गुप्ता ने ये सर्विस 2018 में शुरू की थी। उन्होंने बताया कि जोड़ों को एक-दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हुए सुनकर उन्हें अपने साथी की कमी महसूस हुई और वे खुद अनवांटेड सा फील करने लगे तब उनके दिमाग में वेलेंटाइन डे पर सिंगल लोगों के लिए ‘किराये पर प्रेमी’ सर्विस का आईडिया आया।
दरअसल, 31 वर्षीय गुप्ता ने अपनी इस सर्विस के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ‘उनके इरादे न तो कारोबारी हैं और न ही सेक्सुअल, केवल जरूरतमंद लोगों को वैलेंटाइन डे के दौरान साथी उपलब्ध करना है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, ‘अगर कोई अकेला महसूस कर रहा है या फिर किसी को साथी की जरूरत है तो ”मुझे किराये पर हायर करने में शर्म न करें, मैं आपके जिंदगी का बेस्ट डेट दूंगा।’
गुप्ता ने बताया, ‘मैं अब तक 50 महिलाओं के साथ डेट पर जा चुका हूं, लेकिन मैं और इंटिमेट डेट पर जाना पसंद करूंगा, जब मैं उनके लिए खाना पकाऊं और अंधेरी रातों में तारों को निहारते हुए उनसे गहरी बातें कर सकूं।’