गैर इरादतन हत्या के वांछित आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
घटना के बाद परिजनो और ग्रामीणों ने पुलिस की दबिश के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है।वही बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पर पुलिस फोर्स और ग्रामीण मौजूद है।
पुलिस का कहना है। कि दबिश के दौरान भागने से वांछित की तबीयत बिगड़ने के कारण हार्ट अटैक से मौत की आंशका जताई जा रही हुई है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी मृतक रामसकल के शरीर पर कही चोट के निशान नही मिले है।वही हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बांसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दाढ़ी गांव में रामसकल नाम के व्यक्ति के विरुद्ध उनके ही गांव के व्यक्ति द्वारा आईपीसी की धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।आज सुबह करीब 8:00 बजे पुलिस उनके घर गई।
इस दौरान वह भागने लगे।जिस कारण वो गिर गए।तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।पुलिस और विपक्षियों द्वारा प्रताड़ित करने से मौत के सवाल पर एसपी साउथ ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है मृतक के परिजनों से लगातार वार्ता की जा रही है उनकी जो भी मांग है। उसको जिला शासन को अवगत करा दिया गया है।