Rahul Gandhi का विवादित बयान, बोले- शराब पीकर नशे में नाच रहा यूपी का भविष्य
Rahul Gandhi: कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले जनता को साधने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ कर रही है। इस दौरान राहुल को जनता का भी समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। आज एक बार फिर राहुल अपने ही बयान के चलते विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं।
Rahul Gandhi: क्या है मामला?
दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रायबरेली पहुंची। लेकिन राहुल गांधी ने यहां कुछ ऐसा कह दिया कि एक बार फिर अपने बयान के चलते बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि
‘आपका देश में कोई काम नहीं बचा, मैं वाराणसी गया है। यहां रात को देखा कि बाजा बज रहा है और शराब पिएं सड़क पर लेटते हुए यूपी का भविष्य नाच रहा है। दूसरी तरफ राम मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी, अंबानी और हिंदुस्तान के अरबपति दिखते हैं।’
‘कुछ लोगों को बिना कुछ किए नौकरी मिल जाती है’
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘देश में बच्चों से कहा जाता है कि पढ़ाई करो, ताकि नौकरी मिल सके। पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च करने के बाद जब बच्चे परीक्षा देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। आपको नौकरी नहीं मिलती है, लेकिन कुछ लोगों को बिना कुछ किए नौकरी मिल जाती है। ये है युवाओं का भविष्य।’
‘बड़ी कंपनियों में OBC और पिछड़ा वर्ग के लोग नहीं’
राहुल गांधी ने मनरेगा का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आज जब आप भारत की 200 बड़ी कंपनियों को देखेंगे तो उनमें एक भी OBC, दलित, आदिवासी वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे। आप मनरेगा, कॉन्ट्रैक्ट लेबर की लिस्ट देखेंगे तो उसमें ओबीसी, दलित, आदिवासी वर्ग के लोग दिखेंगे।’ राहुल गांधी ने इसके साथ ही दावा किया कि युवा कांग्रेस के साथ हैं।
ये भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, इस मंदिर के नाम से होगी पहचान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप