The Vaccine War Review: नाना पाटेकर की दमदार वापसी, द वैक्सीन वॉर फिल्म सभी को देखनी चाहिए

विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) की रिलीज में अब बस चंद घंटे बचे हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar), अनुपम खेर(Anupam Kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), परितोष सैंड और राइमा सेन (Raima Sen) जैसे अन्य दिग्गज अभिनेता टीम में शामिल है। अपने अभिनय से लोगों को इंप्रेस किया है एक शानदार फिल्म है जिसे हर एक भारतीयों को देखना चाहिए, फिर शुरुआत से लेकर आखिरी सीन तक हर एक सीन दर्शकों को बंध के रखती है, भारत के एक गौरवशाली कीर्तिमान काबिलियत को भी दर्शाती है।
अब बात करते हैं फिल्म की कहानी पर
द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) एक महत्वपूर्ण फिल्म है। सभी को ये फिल्म देखनी चाहिए। ये फिल्म आपकी नॉलेज भी बढ़ाएगी और अपको प्रेरणा भी देगी। इस फिल्म में हमारे वैज्ञानिक हीरो हैं और विवेक अग्निहोत्री ने 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में उनके बलिदान और उनकी ताकत को बहुत ही शानदार ढंग से दिखाया है। इस फिल्म को मिस मत कीजिएगा!” क्योंकि इस फिल्म में कॉविड-19 (COVID-19 pandemic) से पूरी दुनिया में किस तरीके से हाहाकार मचा था उसे समय भारत एक उम्मीद की किरण बनकर मानव सभ्यता के लिए दुनिया के लिए एक फरिश्ते के रूप में उभर कर आया।
फिल्म की यह बात फिल्म को और शानदार बनती है
“सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म में पूरी ईमानदारी के साथ वूमेन पावर का जश्न मनाया गया है। फिल्म में जिस तरीके से सारी घटनाओं को एक के बाद एक दिखाया गया है। वो बेहतरीन है। पहले सोशल मीडिया (Social Media) पर फैलाई गईं झूठी कहानियों के बारे में बताया, फिर वैज्ञानिकों के सामने आईं बाधाओं के बारे में बात की और अंत में उनकी जीत को सेलिब्रेट किया ।”
लंबे अरसे बाद बड़े पर्दे पर नाना पाटेकर ने दर्शकों का दिल जीत
“फिल्म में कई सारे इमोशनल सीन्स भी हैं। ये फिल्म स्टैंडिंग ओवेशन ऐप पर पढ़ें करती है। इतने समय बाद नाना पाटेकर (Nana Patekar) को बड़े पर्दे पर देखना सुखद है। नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना चाहिए। सिर्फ नाना पाटेकर (Nana Patekar) ही नहीं पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और राइमा सेन भी पुरस्कार की हकदार हैं। यस इंडिया कर सकता है और इंडिया ने कर दिखाया। “
28 सितंबर को सिनेमाघरो पर दस्तक दे रही है
हिन्दी ख़बर चार रेटिंग देता है और यह एक शानदार प्रेरणादायक फिल्म है, जिसे हम परिवार दोस्तों के साथ जाकर देख सकते हैं यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी बल्कि भारतीय होने का गर्व होगा साथी ही आपको प्रेरणा मिलेगी।