जहां सेना तैनात, वो स्थान किसी मंदिर से कम नहीं : पीएम मोदी
Himachal Pradesh: पीएम मोदी लेप्चा में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि ये अद्भुत मिलाप है। संयोग और आनंद से भऱ देने वाला यह पल मेरे, आपके और देशवासियों के लिए नया प्रकाश पहुंचाएगा। ऐसा मेरा भरोसा है। भारत के पहले गांव में दिवाली मना रहा हूं। देशवासियों को मेरी बधाई और दिवाली की शुभकामनाएं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे परिवारजनों मैं अभी काफी ऊंचाई ‘लेप्चा’ पर से आया हूं। ऐसा माना जाता है कि त्योहार वही होता है जहां परिवार होता है। त्योहार के दिन अपने परिवार से दूर बॉर्डर पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्य-निष्टा की पराकाष्ठा है। परिवार की याद हर किसी को आती है। किंतु, आपके चेहरों पर इस कोने में भी उदासी नजर नहीं आ रही है। आपके उत्साह में कमी का नामों-निशान तक नहीं है।
हर घर में एक दीया आपकी सलामती के लिए जलता है
पीएम मोदी ने कहा कि आप उत्साह से भरे हैं, ऊर्जा से भरे हैं। क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है। भारत आपका कृतज्ञ और ऋणी है। इसलिए, दिवाली पर हर घर में एक दीया आपकी सलामती के लिए जलता है। हर पूजा में एक प्रार्थना आप जैसे सैनिकों के लिए होती है।
जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं हर बार दिवाली पर अपने सुरक्षाबलों के बीच इसी एक भावना को लेकर चला आता हूं। जहां राम हैं वहीं अयोध्या है। मेरे लिए जहां भारतीय सेना है, वो स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है। जहां आप हैं, वहीं मेरा त्योहार है। जब पीएम-सीएम नहीं था, तब भी एक गर्व से भरे भारत के संतान के नाते किसी न किसी सीमा पर जरूर जाता था।
यह भी पढ़ें – संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट