भारत लौटीं अंजू, आने से पहले पाकिस्तान के बारे में क्या कहा?

Share

Anju Returns to India: राजस्थान से पाकिस्तान गईं अंजू बुधवार को भारत वापस लौट आई हैं. अंजू अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते से होकर भारत आईं. अंजू इसी साल करीब पांच महीने पहले पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनख़्वा के जिला दीर बाला के निवासी 29 साल के नसरुल्लाह से मिलने गई थीं. और वहां जाकर उससे निकाह कर लिया था.

तब अंजू के पाकिस्तान का वीजा 21 अगस्त तक ही वैध था. लेकिन पाकिस्तान की ओर से इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. उस दौरान मीडिया से बातचीत में अंजू ने अपने बच्चों से मिलने की बात कही थी.

Anju Returns to India उधर अंजू के पाकिस्तान छोड़ने से पहले का एक वीडियो सामने आया है.

इस वीडियो में अंजू कह रही हैं, “जब से मैं पाकिस्तान आई हूं. पहले दिन से मुझे किसी भी चीज की कोई कमी महसूस नहीं होने दी गई. मैं बहुत खुश हूं.”

पाकिस्तान से भारत वापस आने से पहले अंजू ने बताया कि वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. सभी बहुत प्यार और इज्जत के साथ मेहमानवाज़ी की. यहां के लोगों ने मेरा साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया.

पाकिस्तान की तरफ़ से अंजू को सुरक्षा दी गई थी. अंजू ने पाकिस्तान से भारत आने से पहले उनके बारे में भी बात की और बोलीं, “सभी लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया. उन्होंने मुझे सम्मान दिया.”

ये भी पढ़ें: भारत लौटी पाकिस्तान जाने वाले अंजू, भारत आकर कहा- मैं खुश हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें