जिसे रिजल्ट पहले ही पता था, उसने एग्जिट पोल बनाया : कमलनाथ

Madhya Pradesh : राज्य विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की एमपी की राजधानी भोपाल में एक बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने ईवीएम को लेकर बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए। साथ-ही-साथ, एग्जिट पोल को लेकर भी निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि एग्जिट पोल बनाने वाले पहले ही नतीजे जानते थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने पर कहा कि अभी सबसे चर्चा कर रहे हैं। उम्मीदवारों को बुलाया है, हारे हुए और जीते हुए। उनसे चर्चा करके, उनसे बात करके, इसका एनालिसिस करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा।
EVM पर क्या बोले कमलनाथ?
ईवीएम हैक होने की बात पर कमलनाथ ने कहा कि देखिए अभी मैं सब की बात सुन लूं, ऐसे ही मैं चर्चा करूं, ऐसे ही मैं बात करूं और किसी फैसले पर आ जाऊं सही नहीं है। आप भी जानते हैं कि क्या माहौल था मेरे से क्यों पूछ रहे हैं, आप पब्लिक से पूछिए। मुझे अभी कुछ विधायक मिले, कहते है मेरे अपने गांव में मुझे 50 वोट नहीं मिले हैं। यह कैसे हो सकता है। मेरे अपने गांव में मैंने अपने घर से देखा।
एग्जिट पोल पर किया तंज
एग्जिट पोल पर कहा कि एग्जिट बोल तो सिर्फ माहौल बनाने के लिए था। जिसको पहले से परिणाम पता था, उसने एग्जिट पोल बनवाया होगा। बता दें कि राज्य में घोषित चुनाव परिणाम में पार्टी को कुल 230 में से मात्र 66 सीटें हासिल हुई हैं। बता दें कि आज की बैठक के लिए संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से सभी अधिकृत प्रत्याशियों के नाम पत्र जारी किया गया है। पत्र के अनुसार सभी प्रत्याशियों की पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने को कहा गया।
यह भी पढ़ें – Hanuman Beniwal Viral Video अपने समर्थकों से नाराज हुए बेनीवाल, बोले- ‘अरे मर गए क्या!, वीडियो वायरल