बिहारः राजपुर गांव के हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Murder Case Revealed
Murder Case Revealed: सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसके चचेरे भाई ने एक अन्य युवक के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने प्रेसवार्ता कर घटना के बारे में विस्तार से बताया।
Murder Case Revealed: एसपी ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
एसपी शैशव यादव ने पीसी में बताया कि सीएसपी संचालक हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हत्यारे उसी गांव के हैं। बताया कि सीएसपी संचालक संजय उर्फ राजीव की हत्या उसके चचेरे भाई और गांव के ही एक अन्य युवक ने की है।
Murder Case Revealed: फोन कर घर से बुलाया था
घटना को लेकर बताया कि घटना की रात आरोपी चचेरे भाई प्रकाश कुमार उर्फ शिवम ने गांव के ही एक युवक विकास कुमार के साथ मिलकर सीएसपी संचालक संजय को फोन कर घर से बुलाया। उसे अपने कब्जे में लेकर उसे लाठी से प्रहार कर मार दिया। जिसके बाद उसके शव को एक बगीचे के पास खेत में मिट्टी के नीचे दफना दिया।
Murder Case Revealed: मृतक का मोबाइल और चप्पल बरामद
एसपी शैशव यादव ने कहा कि मृतक का मोबाइल और चप्पल भी बरामद कर ली गई है। दोनो अपराधियों ने घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया है। दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैँ। मामले के खुलासे के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस गहनता से हर बिंदु की जांच कर रही थी। अब पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।
रिपोर्ट: कुणाल कुमार, संवाददाता, सुपौल, बिहार
ये भी पढ़ें: विद्यालय से बच्चों के नाम काटने वाले अधिकारियों को आनी चाहिए शर्म-राज्यपाल