दुखदः मूर्ति विसर्जन करने गई 5 बच्चियां तालाब में डूबीं, दो की मौत

घटना के बाद विलाप करती महिला।
तीज के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने गई पांच बच्चियों तालाब में डूब गईं। इस घटना में दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीन बच्चियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया। बताया जाता है की तीज पर्व को लेकर सोसंदी पंचायत में पूजा का आयोजन किया गया था। इसी को लेकर गांव की बच्चियां मूर्ति विसर्जन के लिए डोमिनिया खंधा गई हुई थीं।
तालाब की गहराई का नहीं लगा था अंदाजा
मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण पांच बच्चियां डूबने लगीं। बच्चियों को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तीन बच्चियों को तो बचा लिया लेकिन दो बच्चियों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया। मृतक बहनों की पहचान जुली कुमारी(10) और ज्योति कुमारी(8) के रूप में हुई है। स्थानीय गोताखोरों ने दोनों बहनों के शव को बाहर निकाला।
रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत