The Kashmir Files Unreported Trailer: कश्मीर के लोगों ने खुद बयां किया अपना दर्द
The Kashmir Files Unreported Trailer: द कश्मीर फाइल्स’ की सुपर सक्सेस के बाद, फिल्म डायेरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अब एक वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसका नाम है। द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड उनके मुताबिक, यह फिल्म से भी ज्यादा दिल दहलाने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज होगी। इसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। ट्रेलर में कई लोग अपनी कहानी शेयर करते हुए इमोशनल होते नजर आ रहे हैं।
ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जिसके ट्रेलर की शुरुआत ही लोगों की बाइट के साथ होती है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन दिनों कश्मीर में किस तरह ‘हम क्या चाहते हैं आजादी’ के नारे लगा करते थे।
वीडियो में एक बुजुर्ग महिला बता रही हैं कि उन्हें डर लगता था। वहीं एक अन्या महिला बता रही हैं कि ‘घरों के बाहर लैटेर्स लगते थे कि आपके घर में इसको मारा जाएगा।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: मोबाइल इस्तेमाल करने पर परिजनों ने डांटा, बेटी ने वाटरफॉल में लगा दी छलांग