Jawan Trailer: ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’…शाहरुख खान ने किसके लिए कही ये बात…
Shah Rukh Khan-Sameer Wankhede: शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया है।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान की रिलीज में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। शाहरुख की पठान का क्रेज अभी तक लोगों के सिर से उतरा नहीं था कि किंग खान अपनी एक्शन फिल्म जवान को लेकर फैंस के सामने हाजिर हैं। पठान अब जल्द ही जवान बनने वाला है। शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में भरपूर एक्शन है, रोमांस है, सस्पेंस है, देशभक्ती और तमाम बेहतरीन स्टार्स की मौजूदगी है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्टर के लुक से एक्शन्स तक की हर कोई चर्चा कर रहा है, लेकिन इसी बीच फैंस ने ट्रेलर में कुछ नोटिस किया है जिसे वो समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं।
क्या शाहरुख ने दी समीर वानखेड़े को चुनौती?
दरअसल जवान के ट्रेलर में एक ड़ायलॉग है जिसमें शाहरुख कहते हैं बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर…लोग शाहरुख के इस डायलॉग को मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े से जोड़ रहे हैं। आपको याद होगा समीर वानखेड़े वहीं शख्स हैं जिन्होनें शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में अरेस्ट कर जेल की हवा खिलाई थी।
आपको दिखाते हैं कि लोग शाहरुख की फिल्म जवान के डायलॉग को कैसे कैसे कमेंट कर रहे हैं।
7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
बता दें कि शाहरुख खान की एक्शन से भरपूर फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख लीड रोल में नज़र आएंगे उनके साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी स्क्रीन शेयर करेंगे। इनके अलावा दीपिका पादुकोण का भी गेस्ट अपीयरेंस है।
ये भी पढ़ें: Suhana Khan Pic: सुहाना ने दिया कैमरे के सामने पोज, तो डैडी शाहरुख हुए इंप्रेस, लेकिन को-स्टार को कह डाली ये बात