बाजारों को भी डराने लगा है कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का डर, दुनिया भर में गिरे शेयर मार्केट

कोरोना वायरस का अब एक नया वैरिएंट सामने आ गया है। वैरिएंट सामने आने के बाद दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई है।
इस बीच सभी देशों को ये डर सताने लगा है कि जैसे-जैस अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौट रही है, कहीं इस प्रक्रिया में कोरोना महामारी की नई लहर से कोई अड़चन न खड़ी हो जाए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को आई गिरावट को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। लंदन में 100 शेयरों के एफटीएसई (FTSE) सूचकांक में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। गौर करने वाली बात ये है कि अब एशिया, जर्मनी और फ्रांस भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे।
इस बात का इल्म हर देश को है कि एयरलाइंस कंपनियां और ट्रैवल कारोबार से जुड़ी फर्मों को कोरोना महामारी के बाद से सबसे ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ा है। ब्रिटेन और अन्य देशों ने छह अफ्रीकी देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा है कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर गहरी चिंता में हैं कि वो हमारी प्रतिरक्षा तंत्र से बचाव करने में सक्षम हो सकता है।
ब्रिटेन ने फिलहाल के लिए अस्थाई रूप से दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, ज़िम्बॉब्वे, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई है।