इस तारीख़ को बंद हो रहे हैं पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान हो गया है। बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर 2023 को अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगे। बताया ये भी जा रहा है कि हेमकुंड साहिब के कपाट दोपहर एक बजे विधि विधान के साथ बंद होंगे। आपको बता दें कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक ट्रस्टियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
इस बार यात्रियों की संख्या में आई कमी
इस साल जुलाई-अगस्त में भारी बारिश के चलते यात्रियों की संख्या में भी काफी कमी आई है। हालांकि अब मौसम साफ होने पर फिर से यात्री हेमकुंड पहुंचने लगे हैं। बता दें कि इस साल श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा 20 मई से शुरू हुई थी। हर साल की तरह इस बार भी हेमकुंड साहिब यात्रा के शुरू होने के बाद बर्फबारी के चलते कई बार यात्रा बाधित हुई।
जोशीमठ में लगातार पहुंचते हैं तीर्थ यात्री
गौरतलब है कि जोशीमठ भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक नगर है जहां हिन्दुओं और सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मौजूद हैं। जोशीमठ में यात्रियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसके चलते वहां की सरकार को काफी अलर्ट रहना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: BJP चीफ जेपी नड्डा ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ, लिया चुनावी तैयारियों का फीडबैक