तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार Vijay Deverakonda अपनी फिल्म ‘Liger’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार

देश में बढ़ते साउथ फिल्मों का क्रेज लोगों के दिलों पर तेजी से राज करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अब अपनी फिल्म ‘Liger’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं।
आज यूट्यूब पर फिल्म ‘Liger’ के गाने का टीजर रिलीज हो चुका है। इस गाने के टीजर में विजय बिल्कुल ही अलग लूक में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अभिनेता विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Liger’ को लेकर काफी सुर्खियों में भी बने हुए हैं। बता दें इस फिल्म को Dharma Production के अंतर्गत बनाया जा रहा है, इसके साथ ही ये फिल्म काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेता विजय देवरकोंडा आज अपना 33वां जन्मदिन भी मना रहे हैं तो ऐसे खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने विजय देवरकोंडा सहित उनके फैंस को एक छोटा सा तोहफा दिया है। इस फिल्म को जगन्नाथ द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शन तले करण जौहर द्वारा निर्मित किया जा रहा हैं।
When you have to fight for survival from a very young age.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) May 9, 2022
You learn to Hunt!#LigerHunt#Liger
Aug 25th Worldwide.https://t.co/LGYJcUHPzC pic.twitter.com/W0gen470j7
हालांकि बता दें इस फिल्म ‘Liger’ की रिलीज डेट की घोषणा अब तक नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म इसी साल अगस्त तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं। इस फिल्म के टीजर को Sony India Music (सोनी इंडिया म्यूजिक) के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। बता दें टीजर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बस्ती से होते हुए ये फिर अभिनेता विजय देवरकोंडा पर जा कर रुकती है। जहां पर ये दिखाया गया है की एक्टर पहले रस्सी कूदते है उसके बाद वो अपने अंदाज में भागते हुए नजर आते है। इस गाने में विजय का जबरदस्त एक्शन की झलक भी दिखाई पड़ती है। बॉलीवुड के फेमस निर्माता करण जौहर ने अपने Instagram पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर विजय को जन्मदिन की बधाई दिया है। जिसके साथ ही करण ने कैप्शन में लिखा की ‘ये फिल्म वो तूफान साबित होने वाला है जो पूरे भारत पर कब्जा करने वाला हैं’।
फिल्म के किरदार
फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा, अनन्या पांडे, रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, माइक टायसन और मकरंद देशपांडे नजर आएंगे। । इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।