तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी ने सांसद पद से दिया इस्तीफा
Telangana : राज्य के नए सीएम और कांग्रेस नेता ए. रेवंत रेड्डी ने लोकसभा के सांसद की सदस्यता से 8 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया। रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैंने सांसद का पद छोड़ा है। लेकिन, लोगों के साथ रिश्ता हमेशा बना रहेगा। रेड्डी ने इस्तीफा एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा केवल मेरे सांसद पद से है। मल्काजगिरी के लोगों का मेरे मन में हमेशा स्थान है और रहेगा।
ओम बिड़ला को भेजा इस्तीफा
रेड्डी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा कि ये आज से लागू हो और कृप्या करके इसे स्वीकार करें। उन्होंने वो फोटो भी शेयर की है जहां वो संसद में बैठा करते थे। दरअसल, रेड्डी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
रेड्डी ने जीता था चुनाव
रेड्डी ने तेलंगाना की 2 सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ा था। यहां की कोडंगल सीट से रेवंथ रेड्डी ने जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर रहे भारत राष्ट्र समिति (BRS) के उम्मीदवार पी नरेंद्र रेड्डी को 74 हजार 897 वोट मिले थे तो वहीं रेड्डी के खाते में 1 लाख 74 हजार 429 वोट गए थे।
बीआरएस से सत्ता छीनी थी
रेड्डी दूसरी सीट कामारेड्डी से चुनाव हार गए थे। सनद रहे कि कांग्रेस ने राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में 64 सीटें जीतकर पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बीआरएस से सत्ता छीन ली। बीआरएस 39 सीटों पर सिमट गई थी। रेवंत रेड्डी ने इस्तीफा सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने आज लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा केवल मेरे सांसद पद से है। मल्काजगिरी के लोगों का मेरे मन में हमेशा स्थान है और रहेगा।
यह भी पढ़ें – तेलंगाना सरकार ने दिया महिलाओं को तोहफा, सरकारी बसों में नहीं लगेगा किराया