तेलंगाना में शुरू हो रही है जातिगत जनगणना, कांग्रेस के नेता भी लेंगे सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग
Telangana News: आज से तेलंगाना में जातिगत जनगणना शुरू हो रहा है । तेलंगाना सरकार का कहना है कि यह सर्वे लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगा। जिसका उद्देश्य लोगों के आर्थिक और सामाजिक आंकड़े जातिगत आधार पर एकत्र करना है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पहल की सरहाना करते हुए कहा कि भारत में भेदभाव की स्थिति गंभीर है।
एक महीने का लक्ष्य
तेलंगाना सरकार ने यह घोषणा की है कि आज से जातिगत जनगणना शुरू हो रही है। इस जातिगत जनगणना में समाज के सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, आय, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण के मुख्य तत्वों को शामिल किया जाएंगे। राज्य सरकार ने इस सर्वेक्षण को एक महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आपको बता दें कि सरकारी अधिकारियों के अलावा कांग्रेस के नेता भी इस सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जो कि लोगों को प्रेरित करने और अधिकारियों को सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
कल्याण और विकास की योजनाएं
इस जनगणना में प्रत्येक सर्वेक्षक लगभग 150 घरों का दौरा कर लोगों से 50 से अधिक प्रश्न पूछेगा। तेलंगाना सरकार का यह मानना है कि जनगणना की रिपोर्ट समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण और विकास की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहायता करेगी। लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विकास के लिए एक ढांचा तैयार करने का प्रयास है। “हमें यह समझना होगा कि भारत में भेदभाव की स्थिति गंभीर है और इसका असर हमारे संविधान पर भी पड़ता है।”
यह भी पढ़ें : Hardoi News: एक ही जगह पर 2 सड़क हादसे, 2 घण्टे में 2 की मौत और दर्जनों लोग घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप