Hardoi News: एक ही जगह पर 2 सड़क हादसे, 2 घण्टे में 2 की मौत और दर्जनों लोग घायल
Hardoi News: बेकाबू बसों ने बाईकों को मारी टक्कर दो की मौत दर्जनों लोग गंभीररूप से घायल। टक्कर के बाद अनियंत्रित बस सड़क किनार खाई में घुसी। वहीं दूसरी घटना 2 घंटे बाद हुई और बाइक सवारों को रोडवेज बस ने टक्कर मारी बीडीसी सदस्य की मौके पर मौत और एक साथी गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
एक के बाद एक हादसा
हरदोई देहात कोतवाली के अन्तर्गत मंगलवार शाम 4 बजे और करीब 6 बजे कोर्रिया गांव के सामने दो बाइकों को बेकाबू रोडवेज बसों ने अलग-अलग समय पर अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई और राहगीरों समेत दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरे बस की टक्कर में बाइक पर पीछे बैठा थाना बेहटा गोकुल के गांव मवैया निवासी अश्वनी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। साथी बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान
घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि बेटा किसी काम से गांव के लड़के के साथ हरदोई गया था। वापस आते समय रास्ते में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था वह बीडीसी सदस्य होने के नाते ग्रामीणों की मदद में लगा रहता था। अश्वनी की शादी मई 2021 को मझिला थाने के चठिया धनवार में हुई थी। छोटा भाई दिल्ली में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है।
यह भी पढ़ें : BJP मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, चुनाव प्रक्रिया की गति को तेज करने समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप