BJP मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, चुनाव प्रक्रिया की गति को तेज करने समेत कई मुद्दों पर की चर्चा

Elections

Elections

Share

Elections: दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव प्रचार से जुड़े मुद्दों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए, साथ ही सहयोगी दलों के कोटे से बने मंत्री भी बैठक में पहुंचे।

आपको बता दें कि पहली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  और सहयोगी दलों के मंत्रियों के साथ महाराष्ट्र, झारखंड और कई अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही प्रचार को धारदार बनाने पर भी बात हुई।

बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया की गति को तेज करने के तहत राज्यों के संगठन चुनाव को गति देने पर बैठक में बात की गई। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री के नेतृत्व में एनडीए के केंद्रीय मंत्रियों की बैठक डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक चली।

एनडीए मंत्रियों की बैठक इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई थी। दूसरी बैठक सिर्फ बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई। इस बैठक में संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई बैठक में सभी राज्यों में मंडल और जिला स्तर के अध्यक्षों का चुनाव पर राज्यवार पर अपडेट लिया गया।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे के बीच अनुच्छेद 370 की बहाली पर प्रस्ताव किया पारित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *