Sonbhadra: पहाड़ियों पर मिले अज्ञात युवती के हत्या का आज पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार

Share

Sonbhadra: सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के चोपन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जंगल में पहाड़ पर मिले अज्ञात महिला के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल (पत्थर) बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा सीओ सिटी राहुल पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।

बता दें की बीते दिनों चोपन थाना क्षेत्र के महुआंव कला गाँव के महुअर झोर घने जंगल में पहाड़ियों के बीचों बीच एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सुचना पुलिस को मिली थीं पर पुलिस के काफी कोशिशों के बाद भी महिला का चेहरा बुरी तरह से नष्ट होने की वजह से पहचान नही हो सकी थी।

वही मृतक युवती के पिता ने शव की शिनाख्त आरती के रुप में करने के मृतिका के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू किया तो आरोपी मृतिका आरती का प्रेमी ही निकला वही पुलिस ने अत्यारोपी शिवमधर दूबे उर्फ विनित पुत्र अवधेश धर दूबे निवासी महुआँव कला थाना चोपन उम्र करीब 26 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से समय सुबह 06.40 बजे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कत्ल मे इस्तेमाल पत्थर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गईं हैं।

सीओ सिटी का क्या कहना है?

वही सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि आरोपी शिवमधर दूबे उर्फ विनित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मृतका आरती से प्रेम करता था और दोनों के बीच आपस में फोन पर बातचीत भी होती थी। मृतका आरती द्वारा जब उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो उसके द्वारा दिनांक 22.02.2024 को दोपहर में आरती को फोन से बात कर महुवर झोर पहाड़ी बुलाकर समय करीब 06.00 बजे शाम को आरती को पहाड़ी पर ढकेल कर उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया था।

यह भी पढ़ें: WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *