‘मैं तुम्हें नंगा कर दूंगा और पिटाई करवा दूंगा’, जानें CM रेवंत रेड्डी ने ऐसा क्यों कहा ?

Telangana : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पत्रकार के रूप में प्रस्तुत होकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से शर्मसार किया जाएगा।
विधानसभा में सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि आलोचना स्वीकार्य है, लेकिन परिवार के सदस्यों को निशाना बनाना अनुचित है। उनके और उनके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने सवाल किया ‘हम सार्वजनिक जीवन में हैं, लेकिन हमारे परिवारों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
‘अपमानजनक सामग्री फैलाने की प्रवृत्ति’
रेवंत रेड्डी ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में अपमानजनक सामग्री फैलाने की प्रवृत्ति को रोका नहीं जाएगा। वे चुप नहीं बैठेंगे। ऐसा मत सोचो कि मैं मुख्यमंत्री होने की वजह से चुप हूं। मैं तुम्हें नंगा कर दूंगा और पिटाई करवा दूंगा. मेरे कहने पर लाखों लोग सड़कों पर उतर आएंगे।
उन्होंने कहा कि वह कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई करेंगे, लेकिन इसे उनकी कमजोरी न समझा जाए, जो लोग लिस्ट में नहीं हैं वे पत्रकार नहीं बल्कि अपराधी हैं और उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा अपराधियों के साथ किया जाता है। अगर कोई नकाब पहनकर झूठी खबरें फैलाएगा तो हम उनका नकाब हटा देंगे और उन्हें नंगा कर देंगे।
यह भी पढ़ें : सुनीता विलियम्स को 9 महीने बाद NASA का क्रू – 10 लाएगा घर वापस, पहुंचा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप