Jammu: दो दिवसीय जम्मू दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, माता वैष्णो देवी के कर सकते हैं दर्शन

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जाएंगे। राहुल इस बार 9 और 10 सितंबर को जम्मू का दौरा करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार राहुल गांधी माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले अगस्त में राहुल गांधी जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा कर चुके हैं। पिछले महीने 9 अगस्त को राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे थे। वहीं, अब एक बार फिर से एक महीने के गैप के बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर का दौरा करने जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद अगस्त 2021 में राहुल गांधी का यह पहला श्रीनगर का दौरा था। हालांकि, इससे पहले अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के दो सप्ताह बाद हालात का जायजा लेने राहुल गांधी विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ श्रीनगर पहुंचे थे, लेकिन तब प्रशासन ने सभी विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया था।
वहीं अगस्त के महीने में जम्मू कश्मीर के दौरे पर राहुल गांधी ने कई समारोह में शिरकत की थी। इस दौरान अपने पिछले दौरे पर भी राहुल गांधी धार्मिक स्थलों पर गए थे। वहीं इस बार भी राहुल गांधी का धार्मिक स्थलों पर जाने का प्रोग्राम है।