CNG New price: CNG के दामों में कमी, आम जनता को राहत, ये है नई कीमत
CNG New price: सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड(MGL) ने मंगलवार शाम को CNG के दामों में कटौती की है। इससे आम लोगों को खुशखबरी और राहत दोनों मिली हैं। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमतों में बदलाव किए गए हैं।
परिवहन चालकों का होगा कम खर्च, जनता को मिली राहत
CNG New price: महानगर गैस लिमिटेड कंपनी ने नए CNG दामों की घोषणा की है। कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक दामों को घटाया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 6 मार्च यानि आज से नई कीमतें लागू होंगी।
मुंबई में कितनी कम हुईं कीमतें
CNG New price: सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी कि कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है। अब CNG के दाम 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। एमजीएल मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी सप्लाई करने का काम करती है। अपने बयान में कंपनी ने कहा कि गैस इनपुट में कमी के कारण एमजीएल ने मुंबई और आसपास के इलाके में सीएनजी की कीमतों में कटौती का फैसला किया है। कंपनी की इस घोषणा से आम जनता खुश हो रही है।
क्या अन्य शहरों को मिलेगी राहत?
CNG New price: महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों को कम करने के पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी होने का कारण बताया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पिछले कुछ समय से सीएनजी के प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी देखने को मिली है। ऐसे में इसका फायदा अब आम जनता को मिलने वाला है। एमजीएल की ओर से कीमतों में कटौती करने के बाद से अब देश के दूसरे शहरों में भी सीएनजी की कीमतों में कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है
ये भी पढ़ेंः Meta Down: 1 घंटे में गंवाए अरबों रुपये,जानें मार्क जुकरबर्ग को कितना हुआ नुकसान?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर