टनल में फंसे 8 मजदूरों के बचाव अभियान को सफल बनाने के लिए रैट-होल माइनर्स की ली गई मदद

Telangana :

Telangana : टनल में फंसे 8 मजदूरों का राहत बचाव अभियान को सफल बनाने के लिए रैट-होल माइनर्स की ली गई मदद

Share

Telangana : तेलंगाना टनल हादसे में आठ मजदूरों का रेस्क्यू दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। पत्थर और मलबे के लगातार धंसने की वजह से बचाव कार्य में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी की सुबह ढह गया। जिससे आठ मजदूर मलबे और कीचड़ में फंसे हुए हैं। राहत बचाव अभियान को सफल बनाने के लिए रैट-होल माइनर्स की मदद ली गई है जिन्होंने सिलक्यारा बेंड-बरकोट सुरंग हादसे में भी श्रमिकों को बचाया था।

सहायता का आश्वासन दिया

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को फोन कर घटना की जानकारी ली थी और बचाव अभियान के लिए केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था।

राहत बचाव अभियान में अब तक कोई सफलता नहीं मिली हैं। भारतीय सेना नौसेना एनडीआरएफ एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां लगातार बचाव प्रयासों में जुटी हैं। सुरंग में पहुंचने में कीचड़ लोहे की छड़ें और सीमेंट के ब्लॉक्स सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं। वहीं तेलंगाना सरकार के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा कि फंसे हुए लोगों के जीवित बचने की संभावना बेहद कम है।

25 फीट तक कीचड़

जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा सुरंग के तीस फीट व्यास में से 25 फीट तक कीचड़ जमा हो गया है। जब हमने उनके नाम पुकारे तो कोई जवाब नहीं आया। मंत्री ने बताया कि ऑक्सीजन की पंपिंग जारी है लेकिन सुरंग में पर्याप्त हवा नहीं पहुंच पा रही है।

सुरंग का निरीक्षण कर चुकी

वहीं भारतीय सेना नौसेना सिंगरेनी कोलियरीज एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 584 सदस्यीय टीम सात बार सुरंग का निरीक्षण कर चुकी है। गैस कटर से लोहे की छड़ों को काटने का काम जारी है।

प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ने का आदेश

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ने का आदेश दिया है। सुरंग में फंसे लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों को लाया गया हालांकि पानी की मौजूदगी के कारण वे अंदर आगे नहीं बढ़ पाए।

यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *