तेलंगाना में कांग्रेस रुझानों में आगे, क्या है अज़हरुद्दीन का हाल ?
चार राज्यों में चुनावी नतीजे जाही हैं. तीन राज्यों में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. लेकिन तेलंगाना में कांग्रेस आगे है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन तेलंगाना में जुबली हिल्स विधानसभा सीट से पिछड़ रहे हैं.
कांग्रेस आगे, अज़हरुद्दीन पीछे
केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस के मोहम्मद अज़हरुद्दीन, बीएचआरएस के एम गोपीनाथ से 1,648 वोटों से पीछे हैं.
26 चरण की काउंटिंग में से अभी तक केवल 10 चरण की काउंटिंग पूरी हुई है. अब तक एम गोपीनाथ को 27,571 वोट मिले हैं. वहीं मोहम्मद अज़हरुद्दीन को 25,923 वोट ही मिले हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, राज्य की 119 सीटों में से 65 पर कांग्रेस चुनाव या तो जीत चुकी है या आगे चल रही है. वहीं बीएचआरएस को 39 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.
बीजेपी को 8 सीटें, एआईएमआईएम को 6 सीटें और सीपीआई को एक सीट मिलती हुई दिख रही है. फिलहाल के रुझाने के हिसाब से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: MP Elections Result: रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन क्या है नरोत्तम मिश्रा का हाल ?