लोकसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा एनडीए : डीके शिवकुमार

Karnataka : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में टूट होगी। दरअसल, डीके शिवकुमार से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हालिया बयान को लेकर प्रश्न किया गया था, जिसमें ठाकुर ने कहा था कि विपक्षी दलों के पास कोई साझा विचार-धारा नहीं है। कोई इंडिया गठबंधन नहीं है। इस पर जवाब देते हुए कहा कि शिवकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में ही टूट होगी।
अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने एक हालिया बयान में कहा था कि विपक्षी दलों के पास कोई साझा विचार-धारा नहीं है। कोई इंडिया गठबंधन नहीं है।
ख़बर अपडेट की जा रही है।
यह भी पढ़ें – TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर की उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री, अब क्या कहा?