Telangana Election 2023 ‘राहुल गांधी के दो प्यार इटली और नरेंद्र मोदी’,ओवैसी ने किया पलटवार

telangana-election-2023-owaisi-counter's-rahul-gandhi-two-friend's-statement-news-in-hindi
Telangana Election 2023
30 नवंबर को तेलंगाना(Telangana Election 2023) में चुनाव होने वाले है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रदेश में BRS और कांग्रेस के बीच जीत के कई दावे ठोके जा रहे है। AIMIM पार्टी के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के एक बयान का पलटवार किया है।
राहुल गांधी के दो प्यार, इटली और नरेंद्र मोदी
AIMIM चीफ ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी इटली से तो इसलिए प्यार करते हैं क्यूंकि उनकी मां वहीं की रहने वाली है। वहीं नरेंद्र मोदी से इसलिए प्यार करते हैं, क्यूंकि वहीं से उनको ताकत मिलती है। ओवेसी ने आगे अपनी बात में आगे कहा कि राहुल गांधी को अमेठी की जनता ने दोस्त क्यूं नहीं माना है। जनता ने अमेठी में स्मृति ईरानी को चुन लिया है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी अब 50 साल के हो गए हैं। उन्हें अब सिंगल नहीं रहना चाहिए।
ओवैसी ने आगे कहा कि राहुल के पास कोई पार्टनर नहीं है इसलिए वह बाहर दोस्त के बारे में ही सोचते रहते है। राहुल को अब ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि राहुल की सही उम्र निकल चुकी है। ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि ओवैसी ने राहुल के खिलाफ ऐसा क्यूं कहा है।
एक बयान में किया था जिक्र
दरअसल एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने BRS समेत भाजपा और AIMIM पर निशाना साधते हुए कहा था, कि केसीआर और ओवैसी दोनों आपस में दोस्त है। और दोनों की पीएम मोदी से अंदरूनी दोस्ती है। राहुल ने कहा कि केसीआर यह चाहते है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बने रहे, और पीएम मोदी चाहते है कि केसीआर ही मुख्यमंत्री ही बने रहें।
राहुल के खिलाफ केस दर्ज
राहुल गांधी ने अपने एक बयान में अपने ऊपर दर्ज हुए केस का जिक्र करते हुए कहा कि उनके खिलाफ 24 केस दर्ज है। लेकिन केसीआर के खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है। राहुल ने कहा कि उनकी एक बार तो लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।
Tags: हिन्दी ख़बर | Telangana Assembly Elections 2023 |