करण कुंद्रा को पार्टी में किस कर रही थीं Tejasswi Prakash, कपल का लिपलॉक वीडियो हुआ Viral

Entertainment News: आपकी अपनी फेवरेट नागिन यानि तेजस्वी प्रकाश आए दिन किसी ना किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। उनकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है। एक्ट्रेस इतनी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं कि हर एक लुक में कहर ढाती हुई दिखाई देती हैं। इस बार उन्होंने अपने लुक को हॉट बनाने के लिए ऐसा टॉप पहन लिया था, जिसे हर कोई देखता रह गया। वह बैकलेस टॉप में बहुत ही हसीन नजर आ रही थीं। हाल ही में Tejasswi Prakash को अपने बॉयफ्रेंड करण (tejasswi prakash karan kundrra) के साथ एक पार्टी के दौरान स्पॉट किया गया। इस पार्टी में कपल एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हुए दिखे।
करण कुंद्रा को पार्टी में किस कर रही थीं Tejasswi Prakash
इस पार्टी में दोनों का एक लिपलॉक वीडियो LEAK हो गया है। इस वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है। इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पार्टी में है और एक दूसरे को किस कर रहे हैं। जिस वक्त करण और तेजस्वी (tejasswi prakash karan kundrra) एक दूसरे के साथ लिपलॉक वीडियो हो रहे थे किसने ने उनका वीडियो बना लिया। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को जब पता चला की किसी ने उनका वीडियो बना लिया तब वो हैरान हो गए। लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद करण कूल हो गए और बोले इसको वायरल कर दो, लेकिन तेजस्वी जोर जोर से चिल्ला रहीं थीं कि इसको पोस्ट मत करना।
कपल का लिपलॉक वीडियो हुआ Viral
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (tejasswi prakash karan kundrra) के लुक की बात करें तो पार्टी में उन्होनें तेजस्वी वाइट फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ बेबी पिंक कलर का टॉप पहना था। वहीं ब्राउन प्वॉइंटेड हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को राउंड-ऑफ किया था। तेजस्वी ने साइड स्लिंग बैग कैरी किया था, जो लग्जरी ब्रैंड Gucci का लग रहा था। वहीं कानों में हूप ईयररिंग्स और मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। पिंक लिप्स, बीमिंग हाईलाइटर, कोहल्ड आईज और बालों को पोनीटेल में स्टाइल किया था।