इतिहास में पहली बार चुनाव के समय सीएम घर पर बैठे हैं- तेजस्वी यादव
Tejashwi to CM Nitish: बिहार में सियासी बयानों का दौर बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में जहां एक ओर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लेकर सवाल खड़ा किया है तो वहीं लालू प्रसाद यादव ने सारण में एक बयान दिया. इस दौरान लालू ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि मैं सारण की जनता का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा.
पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, इतिहास में हमने पहली बार देखा है कि चुनाव के समय सीएम घर पर बैठे हैं। अब वह घर में हैं या उन्हें घर पर बैठा दिया गया है यह सवाल उठता तो है।
छपरा, सारण में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, सारण की जनता ने मुझे राजनीति में पैर रखने को मौका दिया, इसलिए उनके प्रति मेरा विशेष स्नेह है। सारण की जनता का कर्ज मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा। लोग मुझसे कहते थे कि आप अपने परिवार से (सारण से) उम्मीदवार दीजिए और एक बैठक के बाद उन्होंने मुझसे रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार के रूप में चुनने के लिए कहा, मैंने स्वीकार कर लिया और उन्हें सारण से राजद का उम्मीदवार बना दिया।
यह भी पढ़ें: RJD को एक और झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप