भारत और GE के बीच 5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त डील, तेजस प्रोजेक्ट पर असर

Tejas Fighter Jet US GE 414 Engine : भारत और GE के बीच 5 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त डील, तेजस प्रोजेक्ट पर असर
Tejas Fighter Jet US GE 414 Engine : अमेरिका भारत को अपना F-16 फाइटर जेट बेचने में सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद भारत ने स्वदेशी तेजस फाइटर जेट के लिए अमेरिका की कंपनी GE से GE-414 इंजन की डील की थी। हालांकि, कई महीनों से GE कंपनी तेजस के लिए इंजन की आपूर्ति में देरी कर रही है, और कंपनी का कहना है कि उसे कलपुर्जें प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। इस कारण से तेजस फाइटर जेट के लिए योजना प्रभावित हो रही है, खासकर जब पाकिस्तान और चीन पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट बना रहे हैं।
अब GE ने भारत से एक और बड़ी मांग की है, और कहा है कि इस डील के लिए भारत को 5 करोड़ डॉलर अतिरिक्त देने होंगे।
अमेरिका जा रहा है भारत का एक दल
जीई द्वारा उठाई गई इस मांग के बाद भारत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की एक टीम अमेरिका जा रही है। इस दौरान ये टीम अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों से भारतीय दल GE-414 इंजन पर बातचीत करेगी। भारत चाहता है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ये डील पक्की हो जाए। भारत जीई के साथ 99 GE-414 इंजन के लिए डील करना चाहता है। इसमें इंजनों की संख्या बढ़ भी सकती है, अगर भारत इस इंजन को भारत के पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट के लिए चुन लिया जाता है। IDRW की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी अब 5 करोड़ डॉलर और मांग कर रही है।
समझौता 1 अरब डॉलर होने का अनुमान
भारतीय अधिकारियों के अनुसार, GE द्वारा साझा की जाने वाली तकनीक भारत के लिए बहुत फायदेमंद होगी। 2023 के अनुमान के अनुसार, यह पूरा समझौता 1 अरब डॉलर तक हो सकता है। HAL ने GE से कई दस्तावेज मांगे हैं ताकि वे प्रस्ताव की समीक्षा कर सकें। GE के इस इंजन का इस्तेमाल LCA तेजस मार्क 1A और मार्क 2 में किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा, जीई के इंजन में देरी के कारण भारत का एलसीए मार्क 2 पिछड़ सकता है जो 4.5 पीढ़ी का होगा। ये विमान मिराज 2000, जगुआर और मिग 29 फाइटर जेट की जगह लेगा।
यह भी पढ़ें : मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान 19 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गरिफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप