Advertisement

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया एक नया फीचर, अब एआई बनाएगा यूजर्स के लिए पर्सनलाइज स्टिकर

Share
Advertisement

आजकल की युवा पीढ़ी मैसेज से ज्यादा स्टिकर्स का उपयोग कर अपनी भावनाओं को बयां करना पसंद करती है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां तरह-तरह के स्टिकर्स को बनाने वाले ऐप्स और फीचर्स का आविष्कार कर रही हैं। तो ऐसे समय में भला व्हाट्सएप क्यों पीछे रहे, इसीलिए व्हाट्सएप ने अपने बीटा यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टिकर वाला फीचर लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द अपने सभी यूजर्स के लिए भी जारी करेगा।

Advertisement

कंपनी फिलहाल अपने सभी यूजर्स के लिए इसका ट्रायल करने में लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह एआई स्टीकर, एक ऐसा फीचर होगा, जो यूजर्स के टेक्स्ट सिग्नल के आधार पर पर्सनलाइज्ड स्टिकर बनाएगा और शेयर करने की सुविधा देगा। अगर स्टिकर गलत जेनरेट होता है, तो यूजर इसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह नई वर्किंग कैपिसिटी मिडजॉर्नी या ओपन एआई के DALL-E मॉडल की तरह मालूम पड़ता है। इसे व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा चैनल पर ट्रायल करते हुए देखा गया था। अब देखना ये होगा कि इस फीचर को यूजर्स कितना पसंद करते हैं और कितना फायदा उठाते हैं।

ये भी पढ़ें : UP बीजेपी में बड़े बदलाव की तैयारी, बदले जाएंगे 35 जिलों के अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *