Advertisement

मस्क ट्विटर में करेंगे ये नए बदलाव, जानें क्या मिलेगा फायदा

Share
Advertisement

एलन मस्क ने जबसे ट्विटर को अपने अधीन किया है तबसे समय समय पर वो लगातार माइक्रोब्लॉगिंग ट्विटर साइट पर बदलाव कर रहें हैं। अब एक बार फिर मस्क ने twitter पर नए फीचर लाने का ऐलान किया है। मस्क ने ट्विटर के नए फीचर की जानकारी भी लोंगो के बीच साझा की है और बताया कि नया फीचर लोंगो के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।(Twitter New Feature) तो आइए आपको बिना किसी देरी के मस्क के नए फीचर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं कि क्या खास होगा इस नए फीचर में।

Advertisement

ट्विटर के नए फीचर में यूजर्स लॉन्ग फॉर्म ट्वीट कर पाएंगे। इसके अलावा यूआई में बदलाव से यूजर्स का एक्सपीरिएंस भी बेहतर बनेगा। इसके साथ कंपनी यूजर्स को रेकमेंडेड और फॉलो ट्वीट के बीच स्वाइप करने का ऑप्शन देगी। इससे यूजर्स सिंपल लेफ्ट या राइट स्वाइप जेस्चर से रेकमेंडेड और फॉलो ट्वीट में  स्विच कर सकते हैं। इस डिजाइन को इस हफ्ते के आखिरी में जारी किया जाएगा।  

इतना ही नहीं कंपनी बुकमार्क फीचर को भी इम्प्रूव करेगी। जैसा की नाम से ही साफ है इससे यूजर्स किसी ट्वीट को सेव करके रख सकते हैं। बाद में इसका इस्तेमाल कर ट्वीट को देखा जा सकता है। फिलहाल अभी इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर को किसी ट्वीट के शेयर बटन पर क्लिक करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *