Gmail पर भी मिलेगा ट्विटर, फेसबुक जैसा ब्लू टिक
अब Twitter और मेटा के बाद अब Google ने Gmail यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन चेकमार्क रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह नया फीचर उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने जीमेल के मौजूदा ब्रांड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफिकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया है।
बता दें कि ईमेल भेजने वालों के साथ उनका ब्रांड लोगो शो होने वाला फीचर गूगल ने साल 2021 में शुरू किया था। इस फीचर को ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन (BIMI) के नाम से पेश किया गया था। वहीं, अब वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए चेकमार्क की घोषणा कर दी गई है।
लोगों को धोखाधड़ी से बचाएगा ये सर्विस
टेक कंपनी गूगल ने कहा, ईमेल का मजबूत सत्यापन उपभोक्ताओं और ईमेल सिक्युरिटी सिस्टम को स्पैम की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करता है. साथ ही ईमेल भेजने वालों को अपना ब्रांड ट्रस्ट बढ़ाने का मौका देता है. उसने कहा, यह ईमेल के सोर्स में विश्वास बढ़ाता है और सभी के लिए बेहतर ईमेल पारिस्थितिकी तैयार करता है.