Motorola का बड़ा धमाका, जल्द मार्केट में आएगा 200एमपी कैमरा वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला स्मार्टफोन्स की दुनिया में फिर से नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी इस साल जुलाई में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन का कोडनेम Frontier 22 है।
हालांकि इस फोन के बारे में कंपनी ने लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन WinFuture ने इस फोन की कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से-
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मोटोरोला का यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.67 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ड्यूल-नैनो सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी इसे 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है।
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट या इसका अपग्रेडेड वर्जन दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल के साथ एक 50 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल कैमरा और 12 मेगापिकसल का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है।
सेल्फी के लिए फोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने यहां पर बैटरी में थोड़ी कंजूसी की है। लेकिन आपको चार्जर 125 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। बैटरी 4500mAh की हो सकती है और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में वाई-फाई 6E, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में तीन माइक्रोफोन और दो स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।