Advertisement

टेस्ला के CFO बने भारतीय मूल के वैभव तनेजा, पढ़ें

Share
Advertisement

भारतीय मूल के वैभव तनेजा को यूएस-बेस्ड इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर CFO बनाया गया है, कंपनी ने पिछले CFO के इस्तीफे के बाद वैभव को ये जिम्मेदारी सौंपी है. वैभव फिलहाल टेस्ला में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर (CAO) हैं. अब वह इसके साथ CFO का पद भी संभालेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि वैभव तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने फरवरी 2017 और मई 2018 के बीच असिसटेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के रूप में काम किया और मार्च 2016 से, 2016 में टेस्ला द्वारा अधिग्रहित यूएस-बेस्ड सौर पैनल डेवलपर सोलरसिटी कॉर्पोरेशन में फाइनेंस और अकाउंटिंग रोल में काम किया है।

कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, इससे पहले वह  जुलाई 1999 और मार्च 2016 के बीच भारत और अमेरिका दोनों में प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में कार्यरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *