Advertisement

इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Honda की प्रीमियम बाइक, डिजाइन ऐसा कि बार-बार देखने को करेगा मन

Share

Honda पहली बार डुअल बाइक को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक 256 mm और रियर डिस्क 220 mm डायमीटर का दे सकती है।

Honda
Share
Advertisement

होंडा (Honda) अपने आप में इंडिया की वन ऑफ द नंबर 1 पर शुमार है।कंपनी टाइम टू टाइम अपनी नई बाइक्स में नए नए सुधार करके ग्राहकों के विश्वास को जीतता आ रहा है। एक बार फिर कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन-सी बाइक लॉन्च की जाएगी। खबरों के मुताबिक होंडा अपनी मिडिलवेट 300CC एडवेंचर बाइक लॉन्च कर सकती है। होंडा के इंडिया डिवीजन ने कुछ समय पहले CRF300L के डिजाइन के पेटेंट के लिए अप्लाई किया था। इस वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसे ही कंपनी भारतीय मार्केट में उतारने की योजना पर काम कर रही है।

Advertisement

8 अगस्त को कर सकती है लॉन्च

खबरों के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी नई बाइक से 8 अगस्त को लोगों के सामने पेश कर सकती है। हांलाकि टू व्हीलर सेगमेंट में होंडा इंडिया में बिकने के मामले में दूसरे नंबर पर है। इसलिए कंपनी अपने टू व्हीलर बाइक के मॉडल को विस्तार करने में लगी हुई है। होंडा ने जून 2022 में 2,85,691 यूनिट्स बाइक की बिक्री की थी। इस जापानी ऑटो ब्रांड की जून 2022 के महीने में 25.53% बाजार में हिस्सेदारी थी।

पहली बार Honda करने जा रही डुअल बाइक लॉन्च

होंडा पहली बार डुअल बाइक को लॉन्च करने जा रही है इस बार कंपनी CRF300L में ABS, एक LCD डैश और एक 7.8-लीटर का फ्यूल टैंक अपनी इस बाइक में दे सकता है। हालांकि, ये अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि कंपनी इसे 8 अगस्त को ही लॉन्च करेगी।

ये है शानदार फीचर्स

रिपोर्ट की मानें तो इस बार कंपनी अपनी इस बाइक में धमाकेदार फीचर्स दे सकती है CRF300L के फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल लॉन्ग-ट्रैवल 43 mm USD फोर्क्स और रियर में प्रोलिंक सस्पेंशन मिल सकता है। कंपनी इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक 256 mm और रियर डिस्क 220 mm डायमीटर का दे सकती है। कंपनी इस अपकमिंग बाइक को 286CC लिक्विड कूल्ड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उतार सकती है। होंडा की CB300R बाइक में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक स्लिप असिस्ट क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे CRF300L में फ्रंट व्हील 21 इंच और बैंक व्हील 18 इंच के मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *