Advertisement

iPhone 15 सीरीज का Google ने उड़ाया ‘मजाक’, ‘बेस्ट फोन फॉरएवर’ ऐड कैंपेन में Pixel को बेस्ट बताया

Share
Advertisement

गूगल की ‘मेड बाय गूगल’ ग्लोबल इवेंट 4 अक्टूबर को होने वाली है, और इसके पहले कंपनी ने iPhone 15 सीरीज का चुटकुला उड़ाया है। इस ‘बेस्ट फोन फॉरएवर’ कैंपेन में गूगल ने एपल के इवेंट के बारे में बात की है, जिसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि एपल डिवाइस्स पिक्सल के लॉन्च से घबराए हुए हैं।

Advertisement

इस वीडियो के माध्यम से, जिसका शीर्षक ‘स्कैरी स्टोरी’ है, आईफोन ने पिक्सल से कहा है, ‘मैं अपने भविष्य के बारे में डर रहा हूँ। आपका बड़ा इवेंट आ रहा है और आपको हर प्रकार का ध्यान मिलेगा। लोग आपके AI फीचर्स और डिज़ाइन के बारे में बात करेंगे। कौनसा फोन सबसे अच्छा है? कौनसा फोन सबसे अच्छा AI रखता है?’

आईफोन में अलग म्यूट बटन

आईफोन में अलग-अलग म्यूट बटन, डायनामिक आयरलैंड, और नया चार्जिंग पोर्ट की बात की जा रही है। इस वीडियो में पिक्सल आईफोन से यह भी कहा जाता है, ‘हाँ, लेकिन मुझे एक अलग म्यूट बटन, डायनामिक आयरलैंड, और नया चार्जिंग पोर्ट मिला है।’

एपल ने इसका कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है अभी तक। गूगल ने पिछले 3 महीनों से एपल के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में मजाक उड़ा रहा है, लेकिन अब तक एपल ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गूगल 4 अक्टूबर को पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, और गूगल पिक्सल वॉच 2 को लॉन्च करेगा, जिनमें से तीनों डिवाइस ग्लोबल बाजार के साथ भारत में भी उपलब्ध होंगे। यह खास है कि इससे पहले गूगल ने भारत में कोई भी स्मार्टवॉच लॉन्च नहीं की थी, और यह उनकी पहली स्मार्टवॉच होगी। इन तीन डिवाइसों का भारत में उपलब्ध होने का आरंभिक तिथि 5 अक्टूबर से होगा, और आपके पास इन्हें फ्लिपकार्ट पर खरीदने का मौका होगा।

गूगल पिक्सल वॉच 2: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मीडिया रिपोर्ट की माने तो गूगल पिक्सल वॉच 2 में कंपनी 1.2 इंच की OLED डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें 384 x 384 पिक्सल की रेजोल्युशन मिलेगी।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए वॉच में स्नैपड्रैगन W5+ जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टवॉच Wear OS 4 पर काम करेगी।
  • बैटरी : पावर बैकअप के लिए पिक्सल वॉच 2 में 306mAh की बैटरी दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले एनेबल होने पर भी बैटरी में 24 घंटे से ज्यादा का पावर बैकअप मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: देहरादून से दिल्ली तक दायित्वों की दूसरी लिस्ट का बढ़ा इंतजार, नवरात्रों में जारी हो सकतीहै दूसरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *