Advertisement

Google ने लॉन्च किए Pixel 7 और 7 Pro स्मार्टफोन, प्री-बुकिंग करने पर मिलेगा इतना कैशबैक जाने सारी detail

Share
Advertisement

Google Pixel 7 सीरीज का इंतजार पिछले काफी महीनों से किया जा रहा था, लेकिन आज इसे आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। गूगल ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को न्यूयॉर्क में आयोजित Made by Google ’22 इवेंट के दौरान पेश किया है। इस सीरीज में गूगल ने दो पिक्सल फोन को लॉन्च किया है। इनमें Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro शामिल हैं। आपको बता दें कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च कर दिए गए हैं।

Advertisement

गूगल पिक्सल 7 में 6.3 इंच का full-HD+ OLED स्क्रीन दी गई है, जिसके साथ यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। वहीं Google Pixel 7 Pro में 6.7 इंच की QHD+ OLED LTPO स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन दोनों फोन्स में प्रोसेसर के लिए Google Tensor G2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। गूगल पिक्सल 7 में 8GB RAM और गूगल पिक्सल 7 प्रो में 12GB RAM दिया गया है।

कैमरा सेटअप

गूगल पिक्सल 7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 12MP का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं, गूगल पिक्सल 7 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 48MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पुरानी फोटोज के लिए गूगल पिक्सल के नए स्मार्टफोन्स में unblur फीचर दिया गया है। और वीडियो के लिए भी इन फोन्स में Cinematic video फीचर दिया गया है। इस फीचर के जरिए वीडियो में बैकग्राउंड ब्लर हो जाता और सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस होता है।

बैटरी और कीमत

पिक्सल 7 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, वहीं पिक्सल 7 में 4,355mAh की बैटरी मिलती है। इन फोन के कीमत की बात करें तो Google Pixel 7 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स को Snow, Obsidian और Lemongrass के साथ तीन कलर के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं Google Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है, और इसे कंपनी ने Hazel, Obsidian, और Snow कलर ऑप्शन्स में पेश किया है।

भारत में इन दोनों फोन की बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी, लेकिन प्री-बुकिंग की सुविधा आज रात 8:15 बजे से शुरू हो चुकी है। इन दोनों फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी और पिक्सल 7 पर यूजर्स को 6000 रुपये वहीं पिक्सल 7 प्रो पर यूजर्स को 8,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *